सफीपुर: शराबी पति आय दिन पत्नी से करता था मार पीट _बेटी बोली पापा ने मम्मी को मार डाला।
सफीपुर के रहुआ डीह मजरा सराय सकहन में गुरुवार रात एक महिला का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला ।
महिला की बच्ची जब कमरे में गई तब उसने मां को लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी बेटी बार बार कह रही थी पापा ने मम्मी को मार डाला पुलिस ने कहा की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा ।
आठ साल पहले हुई थी शादी
पूरा मामला राहुआ डीह मजरा सराय सक हन गांव का हैं संतोष की शादी पिंकी (30) से हुई थी ।
दोनों के 2 बच्चे है ,बड़ी बेटी 9 साल की वर्षा है ।छोटा बेटा 4 साल का विवान है।
ग्रामीणों ने बताया कि संतोष खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता है संतोष शराब का लती है , आए दिन शराब पीकर घर आता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था, गुरुवार शाम भी दंपति में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि बेटी का बयान दिया गया है। आरोपी पति मौके से फरार है।मायके वालों ने भी तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।