सफीपुर कस्बे के मोहल्ला बबर अलीखेड़ा निवासी किन्नर की शनिवार रात लाखों के जेवर नगदी लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके करीबी मथुरा निवासी सोनू कश्यप ने मुस्कान के साथ रहने वाले तीनों किन्नरोरूबी अन्नू और सलोनी के खिलाफ हत्या और लूट की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराईं पुलिस जांच कर रही है पुलिस ने सलोनी को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से कुछ जेवर ही मिले हैं बताया जा रहा है अन्नू की मुस्कान से कुछ समय से खुन्नस चल रही है इस वजह से मुस्कान की सुरक्षा में सोनू और कार चालक मनोज में एक उसके साथ रहता था सोनू मकानबनवाने के लिए 15 दिन से मथुरा में था मनोज को मुस्कान ने उसी दिन सोनू को बाइक देने के लिए मथुरा भेजा था इसी दौरान तीनों ने उसे अकेला पाकर अंजाम दिया पुलिस खुलासे के करीब करीब पहुंच चुकी है लेकिन अन्य आरोपी पकड़ से दूर है
सफीपुर से टीवी भारत संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट