उन्नाव। सफीपुर के सलिंद गांव में शारदा नहर ब्रांच के पास शनिवार सुबह एक नवजात बच्ची लावारिस अवस्था में मिली। पास से गुजर रहे ग्रामीण ने देखा तो सीएचसी में भर्ती कराया। बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बच्ची का इलाज अब लखनऊ में चल रहा है। मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलिंद गांव का है। गांव के पास से ही शारदा नहर ब्रांच निकली है। यहीं पर रमेश चंद्र ने रहते हैं। उन्होंने बताया, “शनिवार सुबह वह किसी काम से घर से बाहर निकले थे। शारदा नहर से गुजर रहे थे। तभी बच्ची के रोने की आवास सुनाई दी। पास जाकर देखा तो झाड़ियों में एक बच्ची बदहवास अवस्था में पड़ी थी। एक कपड़े में नवजात को लिपटी हुई थी। सबसे पहले तो बच्ची को उठाकर चुप कराया। इसके बाद अन्य ग्रामीणों को भी सूचित किया। एंबुलेंस बुलाकर बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी में बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार वर्मा बताया कि बच्ची चार से पांच दिन की लग रही है। बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ऐसा लग रहा कि चार दिन पहले डिलीवरी के तुरंत बाद ही बच्ची को फेंककर परिजन चले गए।
सफीपुर से TV भारत /TPN न्यूज संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट