बांगरमऊ
उन्नाव। जनपद के अलग-अलग सड़क हादसों में दम्पति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । यहां के चिकित्सकों ने दो की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर रूल्ल निवासी राजेश पुत्र भारत अपनी पत्नी राजरानी को बाइक से लेकर रिश्तेदारी गया था । घर लौटते समय रास्ते में बाइक स्लिप होकर पलट गई । हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । यहां के चिकित्सकों ने राजरानी की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वही ग्राम हसनापुर निवासी अजय प्रताप सिंह पुत्र राम कृष्ण ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहा था । रास्ते में अचानक ट्रैक्टर पलट गया । ट्रैक्टर के नीचे अजय प्रताप दबकर घायल हो गया । कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने घायल अजय प्रताप को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । यहां के चिकित्सकों ने अजय प्रताप की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
रिपोर्ट:अनिल यादव