Bangarmau साप्ताहिक बंदी के दिन आज श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने नगर की नौनिहाल गंज बाजार सहित मार्गों पर स्थित बाजारों का औचक निरीक्षण किया। अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान खुले मिलने पर अधिकारी ने उन्हें तुरंत बंद करने का निर्देश दिया।
जिला प्रशासन द्वारा नगर की सभी बाजारों की हफ्ता बंदी का दिन गुरुवार सुनिश्चित किया गया है। लेकिन नियम और कानून को ताक पर रख कर नगर के नौनिहाल गंज बाजार, उन्नाव हरदोई रोड, संडीला रोड, लखनऊ रोड तथा नानामऊ रोड पर स्थित विभिन्न दुकानें और प्रतिष्ठान बंदी के दिन भी धड़ल्ले से खुले रहते हैं।इसी शिकायत के आधार पर आज बंदी के दिन श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रेम शंकर ने नगर की बाजारों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई दुकानें और प्रतिष्ठान खुले मिले। अधिकारी ने दुकानों और प्रतिष्ठानों को तुरंत बंद कराया और सख्त हिदायत दी कि यदि भविष्य में साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खुली पाई गईं तो दुकान और प्रतिष्ठान स्वामियों पर भारी जुर्माना ठोका जायेगा।