गंजमुरादाबाद उन्नाव राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन कल्याण नियोजन प्रकोष्ठ समाज कल्याण विभाग लखनऊ के सदस्य भग्गू लाल बाल्मीकि ने आज नगर पंचायत कार्यालय में यहां के अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा व अन्य सफाई कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
स्वच्छकारों के पुनर्वासन तथा सफाई कर्मियों की समस्याओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में नाला- नालियों में गंदगी साफ करने वाले सफाई कर्मियों के सुरक्षा उपकरणों की जांच/ निरीक्षण विमुक्त स्वच्छ कारों के पुनर्वासन, सफाई कर्मियों की समस्याओं एवं सेप्टिक टैंक में होने वाली मौतों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उसके बाद शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराए जाने के भी निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के बाद सदस्य भग्गू लाल बाल्मीकि ने बताया कि नगर पंचायत गंजमुरादाबाद में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है। इस मौके पर यहां के प्रभारी लिपिक जयसिंह, सदरे आलम, फजलुर्रहमान, कुलदीप शर्मा, निशांत कुशवाहा, महेश कुमार शर्मा, शीबा खान, मुन्नी व सफाई नायक विवेक कुमार सहित कई सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इसी प्रकार बांगरमऊ नगर के लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के विशिष्ट सदस्य राम भरोसीलाल बाल्मीकि ने एक समीक्षा बैठक की। जिसमें शासन के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, प्रधान लिपिक रविंद्रबाबू सहित संबंधित नगर पालिका व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।