ADVERTISEMENT
उन्नाव।बिछिया विकासखण्ड की जगेथा गौशाला का मुख्य विकास अधिकारी ने 3:30 बजे आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की हकीकत देखी मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने जगेथा गौशाला में पहुंचकर वहा गौवंशो के चारे पानी वह हरे चारे का गहनता से जांच के वहां मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी से दवाओं का छिड़काव वह पशुओं को निरन्तर जांच करने के आदेश दिये उनका कहना था गौवंशो को किसी भी तरह आसुविधा पाई गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी गौस्थल पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी अनित दमन दीक्षित ग्राम प्रधान नारायन व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पराज सिंह सहित उनकी टीम उपस्थित रही.||
रिपोर्ट: शिवम् प्रजापति