मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
बल्देवगढ़- टीकमगढ़ हाइवे पर ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 6044 जोकि लोडिंग हालत में छतरपुर से टीकमगढ़ की ओर जा रहा था , तभी 4.20 बजे के करीब इस ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते रवि पिता गनपत रजक खून उम्र 25 वर्ष को पीछे से टक्कर मार दी । जिससे युवक ट्रक की टक्कर से 10 फीट दूर जा गिरा । साथ ही बेहोशी हालत में उसके मुंह से से बहने लगा । जिसे आनन – फानन में आसपास के दुकानदारों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से बल्देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया । गौरतलब है कि बल्देवगढ़ छतरपुर मार्ग के मध्य से बल्देवगढ़ नगर की बसाहट करीब 60 साल पहले की गई थी लेकिन समय बीत जाने के बाद बल्देवगढ़ नगर में आबादी बढ़ने के साथ – साथ वाहनों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई । जिसे देखते हुए 10 माह पूर्व तत्कालीन एसडीएम द्वारा मार्ग में व्यस्त आवागमन को देखते हुए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था । बल्देवगढ़ नगर के भदभदा के पास व खरगापुर रोड पर जमुनिया टेक के पास , छतरपुर रोड पर बुडेरा तिराहा के पास भारी वाहनों का बल्देवगढ़ नगर में दिन में प्रवेश प्रतिबंध किया था , लेकिन भारी वाहनों का प्रवेश सिर्फ बोर्ड तक ही सीमित रहा ।
आज भी लगातार नगर में वाहनों की आवाजाही जारी है । जिम्मेदारों द्वारा अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाने के चलते करीब 4 माह पहले एक 13 साल का बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी । जिसके बाद प्रशासन आनन – फानन में घटनास्थल के अतिक्रमण को द्वारा आसपास अवैध हटा दिया गया था लेकिन समय बीतने के बाद नगर प्रशासन व पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहा वहीं वन विभाग के मार्ग में बनी दीवार को हटाने में कामयाब नहीं हो सका । जिसके कारण रविवार को एक बार फिर एक युवक उसी स्थान पर ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया ।
3 साल पहले बायपास स्वीकृत लेकिन बना नहीं
यहां के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा नगर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन भारी वाहनों को नगर की सीमा पर प्रवेश करने से अब तक रोक नहीं पाया है । बल्देवगढ़ बायपास रोड निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने करीब 3 साल पहले की थी लेकिन लेकिन बायपास निर्माण का काम भी अब तक ठंडे बस्ते में डला हुआ है , जो कि सिर्फ घोषणा बनकर ही रह गया है । अगर नगर के बायपास मार्ग का कार्य समय सीमा में हो जाता तो भारी वाहनों का बायपास रोड से निकलना शुरू हो जाता । उन्हें नगर की सीमा में प्रवेश नहीं करना पड़ता । जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है ।
ये हैं इसके जिम्मेदार पुलिस विभाग के अधिकारी
नगर के बीच जब भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है तो भारी वाहन नहीं निकलना चाहिए लेकिन पुलिस अनदेखी कर रही है भारी वाहन धड़ल्ले से दिन हो रात तेज गति में वाहन निकालते हुए निकल जाते हैं , जिससे आए दिन नगर में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है । वहीं कई लोग इन हैवी वाहनों से टकराकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं
थाना प्रभारी अमित साहू का कहना है
थाने में पुलिसबल की भारी कमी है । जिसके कारण मार्ग पर पुलिस लगाना संभव नहीं है । पुलिस बल की मांग की गई है । समय – समय पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर भारी वाहनों के चालान किए जा रहे हैं । घटना के संबंध में ट्रक को पुलिस द्वारा अपनी सुरक्षा में लिया गया है । पीड़ित की रिपोर्ट के बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा ।