औरास उन्नाव। यहां समर्थकों के साथ मंडी समिति चौकी में घुसकर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी हमले में 3 दरोगा और 4 सिपाही घायल हुए हैं घायल एसआई हाकिम सिंह ने भाजपा सांसद पाठक समेत 10 नामजद और 42 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है पूरा बवाल पांच युवकों को अपहरण के मामले में पकड़ने जाने को लेकर हुआ है चौकी इंचार्ज मंडी समिति हाकिम सिंह ने तहरीर में लिखा बीत रात को मैं अपनी टीम के साथ गश्त पर था तभी उन्नाव की औरास पुलिस अपहरण के मामले में दबिश देने आई टाइगर जिम से पांच युवकों को पकड़कर युवक को बरामद कर उन्नाव लेकर जा रही थी।
वायरलेस से सूचना मिली कि उन्नाव की टीम की मदद करें मैसेज मिलते ही मैं उपनिरीक्षक सुभाष मौके पर पहुंचे जहां औरास पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ रखा था इसी दौरान मौके पर चौकी इंचार्ज सराय मीना तरुण सिंह कॉन्स्टेबल लवी के साथ भी आ गए इसके बाद उन्नाव पुलिस की टीम के साथ सभी आरोपियों को चौकी मंडी समिति लाया गया यहां उनका विवरण दर्ज किया जा रहा था कि अवनीश नाम का युवक चौकी में आता है और किसी की अनुमति से आरोपियों को पकड़ कर लाने की बात पूछता है उसने कहा कि इन सभी लड़कों को तुरंत छोड़ दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा इसके बाद वह किसी से फोन पर बातचीत करते हुए चला गया थोड़ी देर बाद जब उन्नाव पुलिस सभी आरोपियों को लेकर जाने लगी तो अवनीश पुष्पेंद्र प्रजापति नयन मिश्रा विजय पांडे सूरज राजपूत अगर उन्नाव पुलिस टीम के साथ गाली गलौज करने लगी और धक्का-मुक्की कर आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया।
पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो सभी युवक पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे इसी बीच किसी तरह उन्नाव की टीम को रवाना किया गया उसके बाद अवनीश ने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को फोन किया और बताया कि चौकी प्रभारी मंडी समित और चौकी प्रभारी सराय मीना तरुण ने गलत तरीके से हमारे लड़कों को पकड़वा दिया है आप आइए नहीं तो हम लोग चौकी में आग लगा दें गे।
उधर सांसद ने कहा कि 15 मिनट के अंदर दबिश टीम को वापस बुला लो नहीं तो तुझे आग लगा दूंगा इसके 15 मिनट बाद ही सांसद मौके पर पहुंच गए उनके साथ उनका सुरक्षाकर्मी सचेत पांडे भी था गाड़ी से उतरते ही सांसद ने पूछा कि मंडी समिति का चौकी इंचार्ज कौन है इस पर भाजपा कार्यकर्ता अवनीश ने चौकी प्रभारी की तरफ इशारा किया सांसद ने आकर मेरी वर्दी की कॉलर पकड़ ली और धक्का-मुक्की करने लगे पुलिसकर्मियों ने मुझे बचाने का प्रयास किया तो 19 और 40 से 42 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया पुलिस टीम के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।
इसी बीच कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची तो सांसद और उनके समर्थक चौकी से भाग गए जानकारी के अनुसार बवाल के पीछे कुछ युवकों के बीच रुपए और बाइक के लेनदेन का मामला सामने आया है कन्नौज के प्रेम नगर गांव के रहने वाले रामबाबू यादव के दो बेटे नीलेश यादव दीपू यादव उन्नाव के औरास कस्बे में किराए पर मोबाइल की दुकान चलाते हैं दोनों का कुछ युवकों से रुपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा था कुछ समय पहले नीलेश कन्नौज के एक युवक से बाइक मांग कर ले आया था लेकिन उसने बाइक नहीं लौटाई बताया जाता है कि बार-बार कॉल का जवाब नहीं देने पर कन्नौज के युवक और आज पहुंच गया जहां उन्होंने नीलेश को पकड़ लिया और मारपीट कर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर कन्नौज लिया इसी बीच नीलेश के भाई दीपू यादव ने औरास थाने में तहरीर देकर नीलेश के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी इस पर औरास थाने में तैनात दरोगा राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं का पीछा करते हुए कन्नौज आ गई, यहां मंडी चौकी पुलिस के साथ मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने सरायमीरा पूर्वी बाईपास से एक जिम से नीलेश को बरामद कर लिया सराय मीणा के देवेन टोला मुहल्ला निवासी प्रभाकर कुशवाहा और सागर शर्मा समेत पांच युवकों को अपहरण के आरोप में जिम के अंदर से ही पकड़ लिया पुलिस सभी आरोपियों को लेकर मंडी चौकी पहुंची इधर मामले की जानकारी आरोपी युवकों के करीबी भाजपा नेताओं को हुई तो यह भी मंडी चौकी पहुंचाए भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर उन्नाव पुलिस ने एक युवक को छोड़ने की बात कही इस पर पुलिस ने एक युवक को छोड़ दिया जबकि चार युवकों को लेकर चली आई इसके बाद 4 युवकों को छोड़ने के लिए बवाल हो गया मंडी समित चौकी में मारपीट में चोटिल हुए साई हाकिम सिंह एसआई हेमंत कुमार एसआई कांस्टेबल रोहित अविकारी सुभाष कुमार और नीरज कुमार को जिला अस्पताल भेजा गया मेडिकल परीक्षण के बाद उनका इलाज किया गयापुलिस की पिटाई मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के टि्वटर हैंडल से दो-तीन ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने इसे भाजपा सांसद की गुंडई करार देते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है सपा से अपहरणकर्ताओं से सांसद के संबंधों पर सवाल करते हुए भी ट्वीट किया है।