उन्नाव।जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तौरा से सराय जोगा मार्ग पर मर्दन खेड़ा बाजार साहू चक्की के पास एक TVS बाइक सवार UP 32 KP 7751 युवक बबलू उम्र करीब 30 वर्ष जो कि अनियंत्रित होकर बाइक लेकर नाले में जा घुसा सूचना मिलते ही घटना पर मौजूद लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि बबलू मंगत खेड़ा का रहने वाला है और वह मंगत खेड़ा से मर्दनखेड़ा बाजार साहू चक्की के यहां सरसों का तेल पिरवाने आया था समय करीब 1:00 बजे बबलू चक्की से तेल लेकर अपने घर निकला और कुछ दूरी पर मर्दन खेड़ा और मऊ सुल्तानपुर के मध्य बबलू की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले में जा घुसी जहां पर बबलू से बात करने पर पता चला कि गाड़ी में थोड़ा नुकसान पहुंचा वहीं पर बबलू को आई मामूली चोटे मामला देख आसपास के लोग दौड़ कर तुरंत बबलू और उसकी बाइक को नाले से बाहर निकाला और बबलू को उसकी बाइक सहित सकुशल उसके घर भिजवाया।
रिपोर्ट: शिवम् प्रजापति