बांगरमऊ उन्नाव: कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बांगरमऊ सीएचसी के डाक्टरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची बांगरमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें कि बांगरमऊ के मोहल्ला कटरा निवासी सत्यम द्विवेदी 24 वर्ष पुत्र अनिल कुमार द्विवेदी तथा नगर के मोहल्ला भट पुरी निवासी डॉक्टर राम बिहारी वर्मा 73 वर्ष पुत्र मुरली प्रसाद दोनों बिल्हौर मार्ग स्थित ग्राम जमुनिहां बंगर स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं । स्कूल में छुट्टी होने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी नगर के बिल्हौर मार्ग स्थित शीश महल मस्जिद के निकट तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास राहगीरों ने दोनों घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सत्यम द्विवेदी की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।जबकि मरहम पट्टी के बाद घायल राम बिहारी वर्मा को छुट्टी दे दी गई । जबकि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सत्यम द्विवेदी की मौत हो गई । घटना से संबंधित डीसीएम और चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सत्यम की मौत की खबर से परिजनों में चीख पुकार मच गई।
अनिल यादव. tv भारत संवाददाता. बांगरमऊ. उन्नाव