बांगरमऊ।
रूपयो से भरा बैग लेकर बैंक जमा करने जा रहे एक व्यापारी को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया गया किंतु उसके बुलंद हौसले के आगे लुटेरे रुपए छिनने में असफल रहे।
बांगरमऊ नगर के स्टेशन रोड निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र रामजीवन गुप्ता एक किराना व्यापारी है जिससे सोमवार को एक बैग में रुपए भरकर बैंक में जमा करने जा रहे थे कहा जा रहा तभी नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर इंद्रा गांधी डिग्री कालेज के निकट पीछे से आए बाइकसवार बदमासो ने उनकी बाइक गिरा दी गई तथा रुपए से भरा बैग छिनने लगे उनके विरोध करने पर बदमासो ने तमंचे से फायर कर दिया गया जिससे गोली उनकी कमर लगती हुई बाहर निकल गई किंतु व्यापारी का जज्बा कम नही हुआ उसने बैग को कस के पकड़ लिया जिससे असफलता देख बदमाश मौके से फरार हो गए घटना के बाद उन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा से उन्हें रेफर कर दिया गया।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।किंतु दिन दहाड़े हुई गोलीकांड की यह घटना लोगो में चर्चा का विषय बनी हुई है तो वही अपराधियों में वर्दी का खौफ बिलकुल ना के बराबर प्रतीत हो रहा है।