बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर स्थित अतिथि गृह में आज प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की मासिक बैठक आयोजित की गई । बैठक में पूर्व एजेंडा के अनुसार शिक्षकों की फॉर्म 16 में त्रुटि ,एरियर बिल ,बकाया वेतन व अन्य अवशेष ,सरकारी योजनाओ में समस्या आने पर वेतन रोकने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि संगठन से जुड़े सभी शिक्षक बिना भय के कार्य करें। संगठन हमेशा शिक्षकों के साथ है। शिक्षकों के हितों का संरक्षण संगठन की नैतिक जिम्मेदारी है। पर्यवेक्षक शिव प्रताप सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक महामंत्री शैलेन्द्र यादव ने आश्वासन दिया कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बच्चों के आधार बनवाने की समस्या का जल्द निदान किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष मदन गोपाल व महामंत्री प्रदीप कुमार सहित जय मंगल कुशवाह,प्रद्युम्न सिंह, अरविंद कुमार, नितिन कुमार, दिनेश कुमार ,सुयोग त्रिवेदी,रजनीश कुमार,एहतिशाम अहमद,आकाश वर्मा,मुकेश कुमार ,बलराम सिंह,प्रवीण यादव ,शिवम् कुशवाहा,विनीत यादव ,श्याम बाबू,नितेश कुमार,कुलदीप कुमार,राजेश कुमार,परीक्षित यादव ,विमलेश यादव आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे।