बांगरमऊ उन्नाव नगर के लखनऊ मार्ग पर रिस्तेदारी जा रहे बाइक सवार साथियों को तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे दोनो साथियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चिखपुकार मच गई। पुलिस ने दोनो के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वही पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है। तथा चालक मौके से भाग निकला।
बता दें कि बांगरमऊ क्षेत्र के गांव भारतखेड़ा निवासी अनिल (30) पुत्र रामस्वरुप शनिवार को दोपहर बाद लगभग 2 बजे अपनी बहन की ससुराल गांव गौरा गया हुआ था। जहां से जलपान के बाद बहन के गांव निवासी नरेश (25) पुत्र जयराम को साथ लेकर दोनो साथी बाइक पर सवार होकर बांगरमऊ लखनऊ मार्ग से होकर तकिया की तरफ जा रहे थे, तभी बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर गांव गौरैया खुर्द के निकट एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दोनो साथियों को स्थानीय लोगो के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां के डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सूचना परिजनों को दी गई। जिससे अस्पताल पहुंचे परिजनों में चिखपुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बांगरमऊ तेज रफ्तार ट्रक ने मारी दो बाइक सवारों को टक्कर मौके पर ही मौत
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES