बांगरमऊ उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के अतर धनी निवासी नूर हसन पुत्र शौकत अली अली ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। की देर रात 5 बकरी हमारी व गांव के रहने वाले मोहसिन की चार बकरी चोरी हो गई है।देर रात अपने बकरी को बाहर बरामदे में बांध कर घर में खाना खाकर सो रहे थे जब सुबह जगा तो देखा की एक बकरी बरामदे में नहीं है पास पड़ोस में ढूंढा पर कोई पता नहीं लगा जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है इतने बड़े शातिर चोर की बीच गांव से 9 बकरी चोरी कर ले गए किसी को कानों कान भनक न लगी इसी तरह चोरों के कारनामे बढ़ते रहें तो जानवरों को पालना मुश्किल हो जाएगा और बकरी चोर काफी बार क्षेत्र में बकरी चोरी की है। मगर आज तक कोई चोर पकड़ा नहीं गया है इसीलिए चोरों के हौसले बुलंद हैं और दिन पर दिन अपने हौसले को बुलंद करते जा रहे हैं।
अनिल यादव tv भारत संवाददाता बांगरमऊ उन्नाव