बांगरमऊ। उन्नाव। थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला है जहा खेत में खड़ी फसल में पानी देने से मना करने पर एक किसान ने मामला न्यायालय में विचारधीन होने का हवाला देते हुए अपने भतीजे से जानमाल का खतरा बताते होते हुए तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव रबड़ी निवासी कौशल किशोर पुत्र छत्रपाल ने तहरीर में कहा है कि उसके तीन भाईयो में बड़े भाई की मृत्यु हो चुकी है पिता का मानसिक संतुलन ठीक ना होने के चलते उसके भतीजे ने दो वर्ष पूर्व जालसाजी कर जमीन वसीयत करा ली जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है पीड़ित ने कहा है कि उसकी कब्जे वाली भूमि पर उसका बटाईदार फसल में पानी दे रहा था तो उसे जबरन रोक दिया गया।किसान ने भतीजे को अपराधी किस्म का बताते हुए आरोप लगाया है कि वह पूर्व में भी लूट जैसी घटनाओं में जेल भी जा चुका है पीड़ित ने तहरीर देकर जानमाल का खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।
संवाददाता अनिल यादव कि रिपोर्टः /बांगरमऊ