Unnao हसनगंज : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रेमी युगल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। काफी समय से प्रेमी कोतवाली में तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा था। लेकिन प्रदेश की निकम्मी पुलिस ने तहरीर पर तहकीकात करने की भी जहमत नहीं उठाई।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र गांव हिलाल मऊ में होरीलाल के आम की बाग के किनारे नाली के पास एक महिला व एक पुरुष का शव पड़ा है सूचना पर मौके पहुंच कर शव की शिनाख्त कराई गई तो अनुज पुत्र महेश सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी नारेखेड़ा मजरा हिलालमऊ थाना हसनगंज उन्नाव व शांति देवी पत्नी राम लखन रावत उम्र करीब 30 वर्ष निवासी नारेखेड़ा मजरा हिलालमऊ थाना हसनगंज उन्नाव जो दिनांक 28/6/ 2022 को रात्रि करीब 10:00 से 11:00 के बीच घर से निकले थे तब से लापता थे शव करीब चार-पांच दिन पुराना लग रहा है पुलिस पंचायतनामा की कारवाई कर रही है।
प्रेमी युगल की शिनाख्त मिटने के लिए हत्यारों ने दोनो के चेहरे पर तेजाब डाल कर चेहरा जला दिया।
दलित पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तहकीकात करना सही नहीं समझा लेकिन कोतवाली का इंस्पेक्टर ने की मां से तहरीर लेकर थाने से खानापूर्ति कर भगा दिया। पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।जिसके चलते दो लोगो को जान से हाथ धोना पड़ा।