फतेहपुर चौरासी के विकास खण्ड चिरंजुपुरवा में प्राथमिक विद्यालय के जाने वाले रास्ते में भरा पानी और दलदल । गांव के कार्यरत सफाई कर्मचारी ने इस गांव में गंदगी बना रख्खी है जब हमनें इस सम्बंध में गांव के लोगों से बात की तो उन लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी कभी कभी महीनों में आता है और देख कर चला जाता है। ग्राम पंचायत शातिर बंगला का मामला है प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए खड़ंजा तक भी नहीं लगवाया गया है। अध्यापक विद्यालय से काफी दूरी पर अपने वाहन खड़े कर के बच्चों को पढ़ाने जाते हैं और इसी दल दल मार्ग से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं। यहां के ग्राम प्रधान और सफाई कर्मचारी की मिली भगत से सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है और अपनी मनमानी से कार्य चलाया जा रहा है। जिस ग्राम पंचायत में ऐसे भ्रष्टाचारी प्रधान होंगे तो क्या विकास कर पायेंगे। वो तो अपनी जेब भर रहें हैं। और जनता को अंधा समझकर कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण लोग प्रशासन से गुजारिश करते हैं इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द जल्द कार्यवाही की जाय।
Tv Bharat रिपोर्टर सौरभ कुमार