समाजसेवी एवं पत्रकार फजलुर्रहमान प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक व थर्माकोल के उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की किया मांग
बांगरमऊ उन्नाव । नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं पत्रकार फजलुर्रहमान ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक व थर्माकोल के उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने ऐसे उत्पादों के विक्रेताओं के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की भी मांग उठाई है।
मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में प्रमुख समाजसेवी श्री रहमान ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन तथा प्लास्टिक व थर्माकोल के उत्पाद जैसे गिलास, कटोरी, थाली, चम्मच आदि से जहां नगरों और कस्बों में भीषण गंदगी व्याप्त है, वहीं इन उत्पादों के कचरे से नाले-नालियां चोक हो रही हैं। प्रमुख सड़कों और गलियों पर भी प्रतिबंधित उत्पादों के प्रयोग से गंदगी की भरमार है। उन्होंने पत्र में मांग उठाई है कि प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन, प्लास्टिक व थर्माकोल आदि के उत्पादों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियों तथा विक्रेताओं के यहां छापेमारी कर दंडात्मक कार्यवाही के सख्त निर्देश जारी किए जाएं ।