बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के मुद्दे पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में निधि तिवारी एवम गार्गी मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया प्रथम स्थान
गोंडा: लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन का प्रारंभ स्वयं सेवकों के द्वारा प्रार्थना एवं योग साधना से किया गया। स्वयं सेवकों के द्वारा जल संरक्षण एवं बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के मुद्दे पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा निधि तिवारी एवं गार्गी मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान,एम ए हिन्दी की छात्रा सरिता सिंह ने द्वितीय स्थान,बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा लक्ष्मी कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष शिविर के बौद्धिक सत्र में आज के मुख्य अतिथि श्रीमती गुंजन शाह और विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूजा छाबड़ा जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्रीमती गुंजन शाह ने छात्रों को समाज सेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित होकर सभ्य नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती शाह ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है।विशिष्ट अतिथि पूजा छावड़ा ने बालिका शिक्षा के लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह, कार्यक्रमाधिकारी डा चमन कौर, कार्यक्रमाधिकारी डा.दिलीप शुक्ला डा.परवेज आलम ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन डा चमन कौर ने किया।