नवाबगंज, उन्नाव। क्षेत्र के रायपुर गढ़ी गांव निवासी गर्भवती महिला मरीज को देर रात परिजन 102 एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केन्द्र ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी ने चालक की मदद से महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।
स्वास्थ्य विभाग की 102 एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी अशोक कुमार ने बताया कि विकासखण्ड के रायपुर गढ़ी निवासी प्रदुम्न कुमार की गर्भवती पत्नी गुड़िया देवी को परिजन मंगलवार देर रात एम्बुलेंस से नवाबगंज स्वास्थ्य केन्द्र ला रहे थे। एम्बुलेंस महिला मरीज को गांव से लेकर अजगैन मोहान मार्ग पर ही पहुंची थी। अचानक गर्भवती महिला को भयंकर प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। जिसपर एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़ी कर चालक आलोक कुमार के सहयोग से गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में कराया। जिसके बाद महिला मरीज व नवजात बच्चे को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहाँ जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।