मियाँगंज आसीवन थाना परिसर में आगामी मोहर्रम को मद्देनजर रखते हुवे क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज कुमार की अध्यक्षता में थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया।
पीस कमेटी मीटिंग को सम्बोधित करते हुवे क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार ने सभी से आपसी भाईचारा व शांति से मोहर्रम में जुलूस निकालने को कहा तथा शाषन द्वारा जारी दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दी और कहा की किसी को कोई समस्या न हो आप लोग इस बात का ध्यान रख्खें आप लोग अराजकतत्वो पर नज़र रख्खें जिससे माहौल न बिगड़ पाये और जुलुश शकुशल सम्पन्न हो ।
इस अवसर पर फैशल रहमान सफ़वी,चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी,चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रवीण रावत,प्रधान प्रतिनिधि जफर अंसारी,प्रधान शलाम कुरैसी,प्रधान शलमान,तय्यब अली,अनीसुद्दीन,पूर्व प्रधान आफाक अंसारी,डॉ राजू अंसारी,बैरागी यादव,सन्दीप सिंह,दिलीप सिंह,सुधीर सिंह,डॉ शफीकुर्रहमान,इकरार खान,बज़्मे हैदर,हैदर इकबाल,दिलशाद बेग,नुज़ैल,महबूब नज़र,माहे आलम,शब्बीर अली शाह एवं पुलिस स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।
टीवी भारत/समाचार( उर्वशी कश्यप)