उन्नाव।बिछिया विकास खंड क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हुआ है। बारिश का पानी खेतों में भर गया और तेज हवाओं के साथ गेहूं, जौ की फसलें खेतों में बिछ गई। वही दूसरी तरफ आम के पेड़ों में लगे बौर ओलावृष्टि से धीरे धीरे नीचे गिर गये है जिससे आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुचा है जिस कारण बारिश व ओलावृष्टि के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं। बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई है जिससे गेहूं के साथ-साथ आम की फसलों में भी काफी नुकसान आया है किसान अशोक कुमार, दिनेश सिंह, विनोद, सोनू , राजकुमार कमल लाल, फरीद अहमद ने बताया कि बेमौसम बारिश व अचानक ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है जिससे इस बार फसल की पैदावार पर काफी असर पड़ेगा। शुक्रवार शाम हुई। तेज हवा व ओलावृष्टि बारिश से फसलो को नुकसान पहुंचा है.||
रिपोर्ट: शिवम् प्रजापति