Unnao:कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के शंकरपुर सराय ट्रांस गंगा सिटी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पानी से भरा टैंकर पलटा। वहीं बगल में चेंबर पर बैठे मासूम बच्चे की हुई मौत
रिंकू पुत्र गंगाराम उम्र लगभग 15 वर्ष ट्रांस गंगा सिटी 3 नंबर गेट पर जानवर चराने के लिए आया था तो वहीं पेड़ के नीचे बैठ गया पेट्रोल पंप की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने अचानक ब्रेक मारी जिससे अनियंत्रित होकर पानी का टैंकर लड़के पर पलट गया मौके पर लड़के की दर्दनाक मौत हो गई।
रिंकू अपनी भैसो को चराने ट्रांस गंगा सिटी आया था धूप के कारण रिंकू रोड के किनारे पेड़ कि छाओ में बैठा था। बेकाबू तेज रफ्तार टेक्टर टैंकर आया रिंकू के उपर पलट गया। सूत्रो के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है की ट्रैक्टर चालक साहेब लाल और मृतक घर वालो की पुरानी रंजिश भी थी। मौके पर पहुची पुलिस शव को उन्नाव पोस्टमार्टम पहुचाया गया।
TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश
संवाददाता अदनान शाह (अजीज) के साथ (कैमरामैन सोफियान उन्नाव)