उन्नाव।बिछिया शुक्रवार देर रात आए आंधी तूफान के दौरान कमरे में सो रहे किसान के ऊपर जलती लालटेन गिर गई। आग की लपटे देख बेटी के शोर मचाने पर बेटे ने काफी प्रयास के बाद आग बुझा कर बुरी तरह झुलस गया घायल पिता को स्वास्थ्य केंद्र फिर वहा से जिला अस्पताल लेकर गया जहा कुछ देर बाद उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई थाना दही के बरिगवां निवासी प्यारेलाल पुत्र स्व घूरू पेशे से किसान थे बीती रात वह फोल्डिंग पलंग पर रजाई ओढ़ कर सो रहे थे रात दो बजे के करीब आए तेज आंधी तूफान में कमरे में जल रही लालटेन सो रहे किसान की रजाई में गिर पड़ी कुछ देर में पूरी रजाई के साथ प्यारेलाल भी आग की चपेट में आ गया चीख पुकार सुनकर कमरे में सो रही बेटी सोनी की नीद खुली तो आग की लपटों में पिता को घिरा देख शोर मचाया शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा भाई मोनू ने पिता को बचाने का प्रयास किया इस दौरान वह भी झुलस गया रजाई व फोल्डिंग पलंग नायलॉन से बुना होने के कारण किसान बुरी तरह झुलस कर उसी में काफी समय तक फंसा रहा है घर वाले घायल अवस्था में उसे बिछिया स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहा उसको 90 फीसदी से अधिक जला देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई अस्पताल प्रशासन के मेमो पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक प्यारे लाल की मौत पर पत्नी उर्मिला सहित दोनो बेटी सोनी मोनी तथा तीन बेटे सुनील सोनू व मोनू का रो रो कर बुराहाल है.||
रिपोर्ट:शिवम् प्रजापति