चकलवंशी। उन्नाव मखी थाना क्षेत्र के बरभौला चकलवंशी के बीच हुई घटना में बिनोद इंटर प्राइजेज मोमिन पुर का ट्रेक्टर सारिया लोडिंग करके परियर की तरफ जा रहा था । विपरीत दिशा से आराही बाइक ट्रेक्टर में जा घुसी जिसमे बाइक सवार विकास तिवारी 35 वर्ष निवासी कन्हई खेड़ा और बाइक पर पीछे बैठे लक्ष्मी 60 वर्ष निवासी बरी खेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घटना होने के तुरंत बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर ट्राली को घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया वही मौके पहुंची स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया भेजवाया जनकारी के मुताबिक बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे हेलमेट न लगे होने के कारण बाइक चालक के सिर और पीछे बैठे व्यक्ति के पैरो में गंभीर चोटे आई है। लोगो ने बता की घायल बारी खेड़ा निवासी लक्ष्मी जो अकेला ही है लक्ष्मी की सहायता के लिए उसके परिवार में कोई नहीं है घायल अवस्था में आने वाले समय में लक्ष्मी को काफी दिखते उठानी पड़ सकती है।
रिपोर्टः सचिन यादव