Unnao:जेठ माह के तीसरे मंगल पर शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने पवनपुत्र हनुमान का पूजन अर्चन किया। लोगों ने पूड़ी सब्जी, फल-फूल और बेसन के लड्डू का भोग लगाया। मंदिर परिसर बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठे। इस दौरान शहर के कई क्षेत्रों में भक्तों ने स्टाल लगाकर राहगीरों को प्रसाद बांटा।
शहर में स्थित कई जगहों पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा
शहर के पीडी नगर, बैसवारा हॉस्पिटल ,आवास विकास कालोनी, शास्त्री पार्क तिराहा, मोतीनगर स्थित रामजानकी मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। बाबा बर्फानी अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से जेठ के दूसरे मंगल पर बड़े हनुमान मंदिर के बाहर शर्बत वितरण किया गया। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी व मिष्ठान भी वितरित किया गया। शहर के बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। भक्तों ने बाबा का श्रृंगार किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। इसके अलावा भीखीपुर स्थित हनुमान मंदिर, परियर स्थित रामजानकी मंदिर, छोटे चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल को विशेष पूजा अर्चना के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। मंदिरों में रामायण व सुंदर कांड का पाठ भी हुआ। शहर में चारों तरफ भक्ति गीत बजते सुनाई दिए।कोई नहीं रहता भूखा : बड़े मंगल पर सूरज के जागने से पहले ही शहर जाग जाता। दिन चढऩे के साथ ही उत्साह उत्सव सी चहलपहल में बदल जाता। जेठ की आग बरसती दुपहरी में भंडारों की तैयारी होती। कैसा भी रास्ता हो, संकरा या चौड़ा, हर चार कदम पर भंडारा लगता। उन्नाव में जेठ के सभी मंगल को कोई भूखा प्यासा नहीं रहता, शायद ही किसी के घर पर खाना बनता हो। बने भी क्यों, जब भंडारे में ही हर तरह का स्वाद मिल जाता है।
अदनान शाह (अजीज) संवाददाता