बांगरमऊ
उन्नाव। 10 मार्च कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर अचानक जंगल से निकली नीलगाय से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को यहां सीएचसी लाया गया । यहां के चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया । वहीं गंभीर रूप से घायल पति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । लखनऊ जनपद के थाना बंथरा अंतर्गत ग्राम ऐंनगाँव निवासी अनुज 33 वर्ष अपनी पत्नी आभा 30 वर्ष को लेकर अपने बहनोई राजेश के घर ग्राम सुमेरपुर थाना मल्लावां जिला हरदोई गया था । आज शुक्रवार को अनुज आभा को बाइक से लेकर घर लौट रहा था । रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद के निकट स्थित जंगल से अचानक निकली नीलगाय से बाइक टकरा गई । हादसे में बाइक सवार दोनों को गंभीर चोट आई । सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस दोनों घायलो को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई । यहां के चिकित्सकों ने आभा को मृत घोषित कर दिया । जबकि अनुज की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
रिपोर्ट :-अनिल यादव