चकलवंशी। उन्नाव। पावा चौकी और परियर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रनिहा खेड़ा बिधनू से बीती रात कई पंपिंग सेट चोरों ने पार कर दिए रनिहा खेड़ा निवासी किसान मेवालाल राठौर ने बताया कि सुबह जब हम अपने खेत में फसल कि सिंचाई करने के लिए गये खेत पहुंचते ही देखा कि पंपिंग सेट वहा गायब मिला वही बिधनू निवासी पप्पू रैदास भी अपने गेंहू की फसल कि सिंचाई करने गया था लेकिन उसका भी पंपिंग सेट गायब था। खबर मिलते ही पड़ोसी किसान साकिर अली बिधनू निवासी भी अपने खेत में रखा पंप सेट देखने गया उसका भी पम्प सेट गायब था। एक ही रात को तीन पम्प सेट गायब होने से क्षेत्र के किसानों में भय का माहौल व्याप्त है वही किसानों ने संबंधित चौकी में अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
किसानों ने बताया की इस बार सब्जी की बाजार सस्ती होने से पैसा भी नहीं जमा कर पाए उसके बाद चोरों ने इंजन पार कर दिया है। जिससे अब गेंहू की फसल को पानी न मिल पाने के कारण गेंहू की फसल भी बर्बाद हो जायेगी वैसे भी महगाई की मार ने किसान की कमर तोड़ रखी है ऊपर से यह चोरी आखिर किसान अपने परिवार का भरण पोषण करे तो कैसे।
रिपोर्टः सचिन यादव /पावा