उन्नाव ग्राम अडग़ांव पासाखेड़ा के हनुमान मंदिर में आयोजित हुआ अखण्ड रामायण पाठ मंदिर के आचार्य शिवाकांत तिवारी जी ने बताया कि अखण्ड रामायण का पाठ 2 दिन पूर्व ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को आयोजित होगा। विशाल भंडारा उन्होंने बताया कि विशाल भंडारा में सभी ग्रामवासी व क्षेत्रवासी सम्मिलित होकर प्रभु कृपा प्राप्त करें , आज जो रामचरित मानस का पाठ हो रहा है उसमें विशेष सहयोग राजेश कुमार शुक्ल उर्फ अन्नू ,सधन बाजपेयी, विनोद कुमार द्विवेदी, बाबू जी कुशवाहा, हरिकृष्ण शुक्ल, दीपू बाजपेयी ,अनुज बाजपेई, विवेकानंद, राहुल प्रजापति, ओमानंद दीक्षित,गौरव बाजपेयी व अन्य ग्रामीण रहेंगे मौजुद।
Unnao ग्राम अडग़ांव पासाखेड़ा के हनुमान मंदिर में होगा अखण्ड रामायण का पाठ और भंडारा
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES