बिछिया।उन्नाव।जहां एक और मौजूदा सरकार इन अन्ना मवेशियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है और दूसरी तरफ इन अन्ना मवेशियों से परेशान हमारे किसान भाई रातों की नींद हराम कर इन अन्ना जानवरों से अपनी फसल की रखवाली करते हैं रात दिन खेतों में इन अन्ना जानवरों के चक्कर में पड़े रहते हैं आपको बता दें रविवार सुबह करीब 10:30 बजे तौरा बस स्टैंड के समीप आर आर हीरो होंडा एजेंसी के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक गाड़ी नंबर UP 83 AT 3674 नाले में पलट गया ड्राइवर और क्लीनर बाल बाल बचें सूचना मिलते ही घटना पर पहुंचकर ड्राइवर अमर सिंह व उसके सहयोगी क्लीनर दिनेश सिंह से पूछताछ किया ड्राइवर से बात करने पर पता चला कि ड्राइवर अमर सिंह व सहयोगी क्लीनर दोनों सगे भाई एक ही गाड़ी पर काम करते हैं उन्होंने बताया की हम लोग बछरावां से सीमेंट लाद कर फिरोजाबाद के लिए जा रहे थे तभी पुरवा दही चौकी मार्ग तौरा बस स्टैंड के पास अचानक बीच रोड पर गाय आ जाने से ड्राइवर अमर सिंह गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी में ब्रेक लगाते हुवे जैसे ही रोड के किनारे कच्ची जमीन पर उतारी तो ट्रक में सीमेंट लोड होने की वजह से वह लोड गाड़ी तुरंत फिसल के रोड के किनारे बने नाले में पलट गया ट्रक ड्राइवर व क्लीनर बाल बाल बचे ।।
रिपोर्टः शिवम प्रजापति /बिछिया उन्नाव