बांगरमऊ उन्नाव 27 जून। क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों पर दुर्घटनाओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
नगर के मोहल्ला घूरे टोला निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र बलीराम नगर पंचायत गंज मुरादाबाद और सिंचाई विभाग में ठेकेदारी का काम करता है। रविवार की रात वह ठेकेदारी के ही सिलसिले में गंज मुरादाबाद गया था। देर रात बाइक से वापस अपने घर आते समय हरदोई मार्ग पर स्थित ग्राम नसिरापुर के सामने सड़क पर पहले से ही पड़ी पेड़ की डाल से उसकी बाइक जा भिड़ी। हादसे में वीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे ग्राम चहोलिया के प्रधान आजाद घायल को अपनी कार में लादकर यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां नाजुक हालत के चलते चिकित्सकों ने घायल ठेकेदार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके अलावा हरदोई मार्ग पर स्थित ग्राम नसिरापुर के सामने जनपद हरदोई के थाना सांडी अंतर्गत ग्राम भंवरा निवासी कन्हैयालाल पुत्र शिशुपाल और रामकरन पुत्र पूरन की बाइक में रविवार की देर रात अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य हादसे में कोतवाली क्षेत्र के संडीला मार्ग पर स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे अंडरपास के निकट बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम मिट्ठू खेड़ा निवासी नफीस पुत्र अली अहमद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों को नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बांगरमऊ उन्नाव। नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी बबलू पुत्र बिहारीलाल 22 वर्ष तथा मोहल्ला नसीम गंज निवासी साहिल पुत्र इसहाक 20 वर्ष दोनों युवकों ने आज घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ते देख परिजन दोनों युवकों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते दोनों युवकों को समुचित इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।