जनपद बरेली देवरनिया _ अपराधियों की धरपकड मे जुटी देवरनियाँ कोतवाली पुलिस ने एक पशु तस्कर समेत दो मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हम आपको बता दे कुछ दिन पूर्व मे गांव गनूनगला मे कुछ लोगो ने प्रतिबंधित पशु का बध कर दिया था जिसकी सूचना देवरनिया पुलिस को दी गईं और सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाऊमास बरामद भी किया गया जिसमे गऊहत्या करने वाले इरफान ,अखलाख,रियाज तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रहे अभियान द्वारा आज फिर गौ तस्कर वन्ने
गनूनगला निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया सूत्रो के अनुसार गनूनगला निवासी खालिक भी इस घटना मे शमिल थे पर देवरनिया पुलिस ने हल्की धारा लगा कर आरोपियों को न्यायालय भेजा पर न्यायालय ने उन्हें छोड़ दिया लेकिन वन्ने एक शातिर अपराधी है इस पहले भी थाना देवरनिया मे मुकदमा दर्ज कुछ साल पहले भी रात के समय बन्ने और उसके गऊहत्या करने जा रहे थे तभी गांव के रामदास पुत्र दीनदायाल पर गोलिया चला दी तभी वह फरार चल रहा था और इसके साथी अभी भी बहार घूम रहे है
देवरनिया कोतवाल राजकुमार सिंह ने वताया कि कोतवाली क्षेत्र के हल्का न० पाँच के गाँव गनूनगला निवासी बन्ने को गाँव के जंगल मे गौवंश मास काटने के मामले मे नामजद था ।देवरनियाँ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।
उधर गाँव पुरैनाताल निवासी राममूर्ति एक वर्ष पूर्व के एक मामले मे वांछित था।उसे भी गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।,।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट