पावा परियर कार्तिक पूर्णिमा और हटिया मेले में ग्राम सभा खोखा पुर में बहुत बरसों पुरानी हटिया लगती है
उन्नाव ग्राम खोखा पुर पर लगने वाली हटियाकार्तिक पूर्णिमा पर्व पर लगने वाले मेले में इस बार कम आने से दुकान दार मायूस नजर आए दुकान दारो ने बताया कि पिछले साल जब लोगो में कोरोना वायरस का भय ज्यादा था ।
तब भी पिछले वर्ष मेले में काफी मात्रा में भीड़ थी लेकिन इस बार वैसी भीड़ देखने को नहीं मिली मेले में भीड़ ना होने से बिक्री भी नहीं हो पाई वहीं लाईऔर जलेबीमेले और मिट्टी के बर्तन लकड़ी के यंत्र करहा पोली और काफी यंत्र और बिकने वाले यंत्र इस बारमें बिकने वाले मुख्य के रूप में माना जाता है ।
लेकिन लाई की दुकान लगाए दिलीप राठौर और शिवकुमार मौर्यअन्य दुकानदारों ने बताया कि मेले में बिक्री ही नहीं है। दो दिन पहले दुकान लेकर आए थे । जिसके हिसाब से मजदूरी भी निकलना मुश्किल है । वहीं परियर गंगा घाट पर पुजारी पंडा विद्याशंकर दीक्षित ने बताया कि मेले में इस बार ट्रैक्टर ट्राली पिकअप डाला पर पाबन्दी होने से काफी फर्क आया है क्योंकि दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों का आने जाने का मुख्य साधन ट्रैक्टर ट्राली पिकअप डाला है जिस पर पाबंदी लगने से गंगा मेला कार्तिक पूर्णिमा पर काफी असर आया है पिछले साल ट्रैक्टर ट्राली पिकअप डाला पर कोई पाबन्दी नहीं थी । जिससे दूर दराज से लोगो कम खर्च करके गंगा स्नान करने आ जाते थे । लेकिन इस इस बार मेले में रौनक नहीं है । नही कोई बिक्री है ।