जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
टीकमगढ़। जिले के वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मियों ने जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ टीकमगढ़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि ज्ञापन देने और समस्याओं पर चर्चा करने पहुँचे सीनियर सिटीजन को शिक्षा अधिकारी ने न केवल गुस्से में डांटकर बाहर निकाल दिया, बल्कि कार्यालय में अपमानित भी किया।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के संगठन ने बताया कि सेवा पुस्तिका गुम होने और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत पर कार्रवाई न होने के कारण वे कई बार ज्ञापन सौंप चुके थे। इसी संबंध में संघ के वरिष्ठ साथी एक बार फिर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँचे।
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब वे जिला शिक्षा अधिकारी के कक्ष में पहुँचे तो दरवाज़ा खुला था और लोग अंदर-बाहर आ-जा रहे थे। उन्होंने नियमपूर्वक आवाज लगाकर प्रवेश किया और अपना परिचय दिया। अधिकारी ने बैठने को कहा, लेकिन जैसे ही वे बैठने लगे, शिक्षा अधिकारी कुर्सी पर बैठे-बैठे काजू खाते-खाते अचानक भड़क उठे और कहा आपको किसने अंदर आने दिया? मैं जिला शिक्षा अधिकारी हूँ, आप लोग बाहर जाइए।
वरिष्ठजनों का कहना है कि यह व्यवहार अपमानजनक और असंवेदनशील है। वे केवल अपनी समस्याओं का समाधान कराने गए थे, लेकिन उन्हें बेइज्जत करके कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया।
संघ ने इस घटना को गंभीर बताते हुए ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला शिक्षा अधिकारी के इस अनुचित व्यवहार पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
वरिष्ठजन संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस मामले में ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो वे मजबूरन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।