छतरपुर। विगत माह छतरपुर शहर में कथा करने आए जगतगुरू धीरेन्द्र आचार्य के शिष्य को शहर की एक शादी शुदा महिला से प्रेम हो गया और वह महिला को लेकर भाग गया। उक्त महिला का एक बच्चा भी है। इस आशय की शिकायत महिला के परिजनों ने कोतवाली थाने में की है और शिष्य के ऊपर जादू-
टोना कर महिला को प्रेम आरोप है कि नरोत्तमदास ने जाल में फंसाने के आरोप महिला के ऊपर जादू-टोना लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के करके उसे अपने प्रेम जाल मुताबिक विगत माह छतरपुर में फंसाया और इसके बाद के गौरीशंकर मंदिर में कथा उसे लेकर भाग गया। करने आए जगतगुरू धीरेन्द्र उल्लेखनीय है कि महिला को आचार्य के शिष्य भगाने वाला नरोत्तमदास नरोत्तमदास उर्फउत्तम दुबे धर्मनगरी चित्रकूट के का प्रेम-प्रसंग कथा के जगतगुरु धीरेन्द्र आचार्य का दौरान छतरपुर की एक 27 शिष्य है। जिस महिला को वर्षीय महिला के साथ शुरू नरोत्तमदास भगा ले गया है हो गया था, जिसके बाद उसका विवाह वर्ष 2014 में नरोत्तम दास महिला को अनगौर निवासी राहुल अपने साथ भगा ले गया। तिवारी के साथ हुआ था। महिला के परिजनों का महिला का मायका छतरपुर
में था। राहुल तिवारी ने बताया कि छतरपुर में कथा के दौरान उसने जगतगुरू की पति पत्नी सहित दीक्षा ली इसी दौरान नरोत्तम दास पत्नी के संपर्क में आ गया। फिर उसने पत्नी को जादूटोना कर अपनी बातों में फंसा लिया। 6 अप्रैल को नरोत्तमदास महिला को लेकर भाग गया था। महिला की गुमशुदगी परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने 5 मई को महिला को दस्तयाब कर लिया। सूत्रों की मानें तो महिला ने पुलिस को बयान देकर कहा है कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, वह नरोत्तमदास उर्फ उत्तम के साथ ही रहना चाहती है ।