उन्नाव। जनपद के पुरवा दही चौकी मार्ग पर स्कूटी सवार तीन नाबालिक किशोरों को लापरवाही से गाड़ी चलाने पर क्षेत्रीय विधायक ने उन्हें रोका और पुलिस की कस्टडी में सौंपा दही चौकी ओरहर से भोज कार्यक्रम से वापस लौट रहे पुरवा विधायक अनिल सिंह ने मददी खेड़ा पुलिस चौकी के पास तारगांव मोड़ पर तीन किशोरों को लापरवाही से स्कूटी चलाने पर डांट फटकार लगाई पुरवा के विधायक अनिल सिंह ओरहर निवासी धर्मेंद्र सिंह ,पत्रकार अमित सिंह के यहां से ब्रम्ह भोज के कार्यक्रम से वापस पुरवा जा रहे थे तभी रास्ते में एक ही स्कूटी सवार तीन नाबालिक साबिर पुत्र इसरत अली ,यजन पुत्र सहनवाज अकील पुत्र साबिर निवासी दही चौकी के निकट ग्राम झँझरी तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे जो दो बार दुर्घटना से बाल बाल बचे जिस पर पीछे चल रहे विधायक अनिल सिंह ने गाडी रुकवाकर उनसे पूछताछ की उन्होंने बताया की झंझरी से ग्राम तारगांव मोहम्मद शकील के यहां बारात से सम्मिलित होने जा रहे थे जिस पर विधायक ने बिना हेलमेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लापरवाही से गाड़ी चलाने पर किशोरो की मार्ग दुर्घटना से सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय चौकी दरोगा खेड़ा को फोन कर चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया और कहा इनके माता-पिता को बुलवाकर लापरवाही से गाड़ी चलाने पर पूछताछ की जाए व उन्हें सख्त हिदायत दी जाए और साथ ही विधायक अनिल सिंह ने खाकी से कहा कि ऐसे लोगों पर नजर बनाए रखा करिए नहीं तो आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहेंगी इतना कहकर क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह ने नाबालिक मुस्लिम लड़कों को पुलिस की कस्टडी में देकर अपने यथा स्थान को रवाना हुए ||
रिपोर्ट :शिवम् प्रजापति