उन्नाव ।बिछिया में बनी गल्ला मंडी परिसर मे शनिवार दोपहर करीब 2:15 बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ महामाहिम राष्ट्र पति द्रोपदी मुर्मू के अधिभाषण संगोष्ठी के रूप मे एक जन सभा का आयोजन किया गया जिसमें करीब 35 मिनट के भाषण मे उप मुख्यमंत्री ने डबल इंजन की सरकार की योजनाओ व विकास की चर्चा के साथ पूर्व केंद्र मे कांग्रेस की सरकार व प्रदेश मे सपा की सरकार को भ्रष्टाचारी बताकर दोनो सरकारों पर जमकर बरसे
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिछिया मैं बने गल्ला मंडी परिसर प्रांगण में 2:15 से लेकर 3:00 बजे तक जमकर विपक्ष की पूर्ववर्ती सरकारों पर बरसते हुए कहा और बोले अब बिजली गांव मे भरपूर मिलती है जबकि इसके पहले गांव के ट्रांसफर ख़राब होने पर गरीब जनता चंदा इकठ्ठा कर कई दिनों तक भटकने के बाद उन्हें ट्रांसफार्मर मिल पाता था इसके पहले उन्नाव जिले की सड़के खश्ताहाल थी अब हर गांव की सड़के बन कर आवागमन मे सुविधा जनक साबित हो रही है उन्होंने सपा सरकार पर कहा इनके नेता सत्ता मिलने पर जनता के विकास के धन को लूटकर अपनी तिजोरी भरते थे अब वही नेता भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों मे है और साथ ही उन्होंने नौजवानों किसानो व गांव की महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि गांव के छुट्टा मवेशियो को किसानो की फसल को बर्बाद होने से बचाव को लेकर सीधे गौशालाओ मे भेजनें का काम करे जिससे किसान खुश हाल होगा देश भी ख़ुश हाल होगा प्रधानमंत्री मोदी के मेहनत का बखान करते हुए कहा होली दीवाली सेना के साथ घर छोड़कर त्यौहार मनाते है देश के किसान व नौजवान भी मेहनत करके आगे बढे प्रांगण मे मौजूद अधिकारियो को चेतावनी दी गांव की चारागाह की जमीन को खाली कराकर गौशाला बनवाने का काम करे जिससे किसान आत्मनिर्भर हो सके वही राहुल गाँधी पर कहा लन्दन मे बैठकर देश के लूटने वालों के खिलाफ हो रही जाँच को लेकर अपमान जनक बयान बाजी करते है प्रधानमंत्री मोदी जी के मेहनत पर भारत अर्थ ब्यवस्था मे आज विश्व के पांचवे नम्बर पर है l इसको 2024 लोक सभा चुनाव मे जनता दोबारा प्रदेश से 80मे 80सीटे जीतकर अर्थ ब्यवस्था को मजबूत कर भारत को पहले नंबर पर लाना है उन्होंने कहा मोदी जी की मेहनत से 15अगस्त मे युक्रेन मे फसे भारतीय लोगो को तिरंगा के साथ बाहर निकाल कर भारत के गांव मे सुरक्षित भेजनें का काम किया आतंकवादी आज डर कर छिपे घूम रहे है इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह के द्वारा गांवो मे प्रधानमंत्री आवास बढ़ाने की मांग उपमुख्यमंत्री से की जिस पर उप मुख्यमंत्री ने आवास बढ़ाने का आश्वासन दिया जिसके बाद बिछिया व मऊ सुल्तानपुर के गांव मे कार्यरत 5 आशा बहुओ को स्मार्ट फोन भी वितरण किया कार्यक्रम मे पुरवा विधायक अनिल सिंह, मोहान विधायक ब्रजेश रावत, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार बिछिया प्रमुख प्रतिनिधि सूर्यांश गुप्ता, हिलौली ब्लाक प्रमुख दिलीप दीक्षित, पुरवा ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी, भाजपा नेता अरुण दीक्षित, प्रेमशंकर लोधी,डॉ रजनीश वर्मा, बीडीसी दीपक त्रिवेदी, समाजसेवी सोमानी सिंह, सर्वेश गुप्ता, के के वर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहे l उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे दही थाना वा पुरवा थाना की पुलिस व क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे l
रिपोर्ट :शिवम् प्रजापति