पुरवा, उन्नाव।हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के न्योतनी निवासी का शव पुरवा कोतवाली के घूरखेत गांव स्थित तालाब में डूबा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पंचायत नामा भर पीएम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के घूरखेत गांव में अपनी ससुराल नन्चू कश्यप के यहां 6 माह पहले आए हसनगंज कोतवाली के न्योतनी गांव निवासी संग्राम कश्यप 45 पुत्र सरजू सिंघाड़े की खेती करता था। गाँव से 100 मीटर दूर नन्हू कश्यप के तीन बीघे तालाब को बटाई लेकर सिंघाड़े की बेड तैयार कर रहा था। संग्राम तालाब के बाहर झोपड़ी बनाकर रात में सिंघाडे की फसल की रखवाली करता था। पत्नी व बच्चे ससुराल में रहते थे। गुरुवार रात खाना खाने के बाद संग्राम की तालाब में गिरकर डूबने से मौत हो गयी। सुबह शौंच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को तालाब में उतराता देख परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने मौके पर पहुँचकर संग्राम को मृत देख दंग रह गए। सूचना पर पुरवा कोतवाली के दरोगा दिलीप कुमार प्रजापति व इरफान अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब के बाहर निकलवाकर पँचायत नामा भर पीएम को भेज दिया है। मृतक की पत्नी सीमा व तीन बेटों में विशाल 18, तुषार 16,अनुराग 8 व एक बेटी वैशाली 14 का पिता की मौत से रो रोकर बुरा हाल है।