उन्नाव: एल0 वेंकटेश्वर लू0, मा0 प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एवं महानिदेशक, उपाम उ0प्र शासन ने मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना निःशुल्क कोचिंग समीक्षा बैठक स्थिानीय विकास भवन सभागार में भाग लिया।
मा0 प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एवं महा निदेशक, उपाम उ0प्र शासन ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद में संचालित निःशुल्क कोचिंग में किस-किस स्ट्रीम में कितने-कितने छात्रों का प्रवेश दिया गया है। उन्होंने उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह एवं प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज उन्नाव को निर्देश दिये हैं कि मा0 मुख्य मंत्री जी का स्पेशल कार्यक्रम अभ्युदय योजना है जिसके तहत गरीब बच्चों को जे0ई0, नीट, यू0पी0एस0सी0, पी0सी0एस0 एन0डी0ए0, बैंकिंग आदि की निःशुल्क शिक्षा दिये जाने की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि तहसील एवं ब्लाॅक स्तर पर नोडल काॅलेज तैयार करायें जाएं। तथा मार्गदर्शन हेतु विषय विशेषज्ञों के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जाए। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को समाज में आगे बढ़ने का मौका मिल सके। आॅनलाइ क्लासेस पर ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि अलग-अलग कोर्स की कक्षाएं चलायी जाए प्रयास किया जाए की एक ही जगह पर पूरी शिक्षा मिल सके। गरीब छात्रों को निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। समय-समय पर कैरियर काउसिलिंग करायी जाए। उतीर्ण छात्रों को बुलाकर बच्चों की काॅउसिलिंग करायी जाए। इससे बच्चों में एक नया उत्साह एवं सीखने का मौका मिलेगा।
बैठक में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित जनपदीय अधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य गण आदि उपस्थित रहे।