पुलिस अधीक्षक उन्नाव दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद उन्नाव के समस्त थानों की महिला हेल्पडेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया तथा परिवार परामर्शदाताओं की सहायता से महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा उपस्थित जोड़ों की समस्याओं को सुना गया। परामर्शदाताओं एवं महिला आरक्षियों द्वारा समस्याओं का काउंसलिंग के द्वारा निवारण करने का प्रयास करते हुए सभी जोड़ों की आपस में परस्पर वार्ता करायी गई तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के सभी पहलुओं को समझा गया एवं उनके निराकरण के प्रयास किये गये। महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयास रंग लाये तथा कुल 32 पति-पत्नी के विवादित जोड़े साथ रहने हेतु राजी हुए, जिसमें महिला थाना से 11, थाना सोहरामऊ से 04, थाना दही से 03, थाना कोतवाली सदर, थाना अजगैन व थाना असोहा से 02-02, थाना बांगरमऊ, थाना हसनगंज, थाना पुरवा, थाना गंगाघाट, थाना बिहार, थाना अचलगंज, थाना फतेहपुर चौरासी व थाना बेहटामुजावर से 01-01 जोड़े की सकुशल विदाई की गई। परिवार परामर्शदाताओं में डॉ0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति, अबसार अली, डॉ0 सगीर अहमद खान व प्रेम गुरू एवं प्र0नि0 महिला थाना पुष्पा सिंह, महिला हेल्पडेस्क्स पर नियुक्त महिला आरक्षियों का योगदान सराहनीय रहा ।
उन्नाव महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 32 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES