उन्नाव।जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 3.65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण समारोह किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे । दिनेश प्रताप सिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह व शशांक शेखर सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । राज्यमंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने 3.65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया । मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संस्थाओं को कुछ ना कुछ करने का निर्देश दिया थे। विधायक श्रीकांत कटियार ने मुझसे कहा है कि 100 दिन में सरकार के सभी विभागों ने मुख्यमंत्री जी ने जो लक्ष्य दिया है उसे अनुसरण किया है उसी से प्रेरित होकर जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने उन्नाव में 100 दिनों में जो काम किया है उसका जिस तरह से प्रेजेंटेशन किया है जनता को संबोधित किया है । तमाम जिला पंचायत के कार्यों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उन्नाव वासियों को समर्पित किया गया है , ऐसी सड़कें जो उन्नाव में मूल समस्या के रूप में जानी जाती थी सड़कों को बनाकर उन्नाव वासियों को अच्छा जीवन जीने का अवसर दिया है । जिला पंचायत ने ऐसे ही जिला पंचायत उन्नाव वासियों की सेवा में सतत प्रयत्नशील है । जिला पंचायत सदस्यों के अनुशंसा के आधार पर काम किए गए । मैंने भी जिला पंचायत सदस्य से कहा है राज्य सरकार से अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यकता महसूस होती है हम लोगों से संपर्क करें । विकास को लेकर हम प्रतिबद्ध है ।
उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा ,3.65 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES