उन्नाव।जनपद के बिछिया, कोतवाली क्षेत्र के गाँव तौरा मे एक पालतू हांथी की बीमारी के चलते मौत हो गयी जिस समय हाथी की मौत हुई थी उस समय हाथी मालिक घर पर नहीं थे जैसे ही हाथी मालिक करुणा शंकर अवस्थी को सूचना उनके बेटे के द्वारा मिली तो उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्रीग वन विभाग टीम को सूचना दी जनपद के गांव तौरा निवासी करुणा शंकर अवस्थी के यहां एक पालतू हांथी जिसका नाम अनार कली उम्र करीब 70 वर्ष थी जिसका सोमवार सुबह उसकी शारीरिक अस्वस्थता के चलते करीब सुबह 7:00 बजे निधन हो गया सुबह जब हाथी के घर वाले जब घर के बगल में बने हाते में जाकर हांथी को देखा तब तक मौत हो चुकी थी पशु स्वामी के सभी परिजनों समेत पूरे गांव में हांथी के मौत की खबर की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया हांथी को देखने के लिए सुबह से शाम और अंतिम संस्कार तक ग्रामीणों समेत आस पास के क्षेत्रीय लोगों का तातां लगा रहा हाथी मालिक ने सम्बन्धित वन विभाग रेंजर अधिकारी प्रेम शंकर तिवारी को सूचना दी मौके पर पहुँची टीम ने हांथी के गृह मालिक के सहमति से हाते में ही हाथी का पोस्टमार्टम करवाया गया और जहां पर वह हाथी रहता था वहीं पर ही अंतिम संस्कार करवा दिया गया जानकारी के अनुसार सन 1977 में पुरवा कोतवाली के गांव बेहटा निवासी प्रसादी धोबी के यहाँ से 20 वर्ष की उम्र में पशु स्वामी की शादी में तिलकोत्सव के दिन आया था उस दिन काफ़ी खुशी का माहौल था हांथी की देखभाल देशराज हथवाला करता था वन विभाग अधिकारियों के मुताबिक हांथी की ब्लड ग्रुप जांच पर 70 वर्ष की उम्र में हांथी का निधन हुआ है और ग्रामीणों व परिजनों के मुताबिक परिवार व गाँव की शान हुआ करता था तौरा का इकलौता हाथी और आज क्षेत्रीय लोगों व परिजनों का मानना है कि हम सभी की शान खत्म हो गयी हाथी की वजह से हमारा गांव तौरा और हम सभी ग्राम वासी पहचाने जाते थे मेरा हांथी मेरे गाँव की शान था हाथी का अंतिम संस्कार शाम करीब 6:00 बजे के आसपास जेसीबी और क्रेन की मदद से वही हाते में 13 फुट गहरा गड्ढा खोदवाकर उस में 21 बोरी नमक और चूना डालकर कर विनम्र अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलिओं के साथ अंतिम विदा विदाई की गई थी हाथी मालिक करुणा शंकर अवस्थी के मुताबिक जनपद में यह एक अकेला हांथी था हाथी की मौत से हाथी मालिक करुणाशंकर अवस्थी व उनके बेटे मनीष अवस्थी,अवनीश अवस्थी ,आशीष अवस्थी ,भव्य शंकर अवस्थी व अनमोल अवस्थी आदि परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : शिवम् प्रजापति