उन्नाव । गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज प्रातः क्षेत्र के ऐतिहासिक गंगा तटो पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालु बस, टेम्पो, टैक्सी व ई-रिक्शा तथा निजी कार-जीप आदि वाहनों से गंगा तट पर पहुंचे। पवित्र गंगा जल की धारा में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पंडों से श्री सत्यनारायण व्रत कथा श्रवण कर दक्षिणा के रूप में उन्हें अन्न एवं धन अर्पित किया।
गुरु पूर्णिमा पर आज गंगा तट पर मेला भी लगा। मेले में खासकर बच्चों ने जहां खिलौना व मिष्ठान आदि खरीदे, वहीं महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधनों को जमकर खरीदारी की। मेले की सुरक्षा व्यवस्था हेतु तहसील तथा पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा।