उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय (पूर्व माध्यमिक) जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की जनपद स्तरीय बैठक सोना पैलेस निकट लखनऊ बाईपास उन्नाव में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपदीय कार्य समिति द्वारा समस्त विकास खंडों की पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की समस्याओं पर विचार किया गया और उनके त्वरित समाधान के लिए एक ज्ञापन तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी को समिति के द्वारा सौंपा गया मासिक बैठक के मुख्य बिंदुओं में दिव्यांग शिक्षकों/कार्मिकों के दिव्यांग भत्ते के पुनरीक्षण हेतु आदेश निर्गत करवाने, ज्येष्ठता सूची की विसंगतियां,उपस्थिति लॉक न हो पाने की दशा में वेतन का पूरक बिल के स्थान पर एरियर बना दिया जाना, समय पर आकस्मिक और चिकित्सीय जैसे अवकाशों का तत्काल संस्तुत न किया जाना,परिषदीय विद्यालयों के सेवित क्षेत्रों में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन किया जाने से शिक्षकों को नवीन नामांकन हेतु संघर्ष करना पड़ रहा है, उक्त बिंदुओं का निस्तारण प्रमुखता से किये जाने की मांग समिति के पदाधिकारियों द्वारा की गई। जनपद की समस्त शिक्षिकाओं के अनुरोध पर जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह की ओर से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी उन्नाव से 19 मई 2023 को वट सावित्री निर्जला व्रत पूजन के दृष्टिगत मात्र शिक्षिकाओं का अवकाश घोषित करने माँग की गई मासिक बैठक में सौरभ सिंह जिलाअध्यक्ष, जिलामहामंत्री कृष्ण शंकर मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष अवनीश पाल, जिलाउपाध्यक्ष दिलीप अवस्थी,नवाबगंज मंत्री अमित शर्मा ,शिव कुमार तिवारी अध्यक्ष मियागंज,नमो नारायण मंत्री सुमेरपुर,सचिन्द्र पटेल अध्यक्ष गंज मुरादाबाद, उपाध्यक्ष विपिन सिंह हिलौली अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।