उन्नाव। आवास विकास में स्तिथ एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की सूचना पर दही थाना पुलिस पहुँची। आग बढ़ती देख दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। शहर के आवास विकास मोहल्ले में एक ब्लॉक की गली में स्तिथ शक्ति इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटें देख दुकान मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से सबमर्सिबल पम्प से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग और बढ़ती गई। उधर आग की सूचना पर दही थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। आग की लपटें देख आस पास की दुकानों को बन्द कराया। सूचना फायर ब्रिगेड विभाग की दी। एक के बाद एक कर तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँची। एफएसओ शिव दरस प्रसाद ने टीम के साथ आग बुझाना शुरू किया तो दुकान मालिक का एक कुत्ता आग के बीच फंस गया। दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर कुत्ते को बाहर निकाला। करीब एक घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आवास विकास में जाम की स्तिथि भी बनी रही। दुकान मालिक कुँवर प्रताप ने बताया की आग कैसे लगी उन्हें भी इसकी जानकारी नही हो सकी है और आग लगने से दुकान में रखे एसी, फ्रिज, कूलर, पंखा, बैट्री, इनवर्टर समेत अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन नही किया जा सका है फिर भी चालीस लाख के अनुमानित नुकसान होने के कयास लगाए है। गमीनत यह रही कि समय से आग बुझ गई और कोई जनहानि नही हुई।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट