बांगरमऊ उन्नाव स्थानीय इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ0 सदानन्द राय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा अभियान, मिशन शक्ति, आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय सेवा योजना व रोवर रेंजर्स के बैनर तले यातायात नियमो के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही जनजागरण हेतु महाविद्यालय से कोतवाली तक रैली निकाली गई। प्राचार्य ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली में छात्र-छात्राओं ने वाहन धीमा चलाये, अपना कीमती जीवन बचायें, दुर्घटना से देर भली, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा आदि नारे लगाकर आमजन को जागरुक किया। सुरक्षित यात्रा के लिए छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को रोककर हेलमेट लगाकर बाइक चलाने , कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाने , नाबालिगो को वाहन न चलाने की सलाह दी ।
इस दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापक डाॅ0 रंजना सिनहा, राजीव यादव, डाॅ0 विष्णु मिश्रा, डाॅ0 दिग्विजय नरायन, सविता, सविता राजन, किरन, धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी, अभय राजपूत, शैलजा त्रिपाठी भी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट: अनिल यादव