उन्नाव ।आसीवन थाना में तैनात तेज तर्रार दरोगा, वीरेंद्र सरोज का आसीवन थाने से बीघापुर तबादला होने पर , मियागंज में चल रही अर्जुन अकादमी कोचिंग संस्थान तक सभी की आंखे नम दिखी।
उन्होंने बच्चों को बताया कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती , तन मन और विश्वाश के साथ मेहनत करने से एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है ।
जीवन में सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती उसके लिए हमें सच्ची मेहनत, निष्ठा ,लगन, की जरूरत होती है।
कई बार हम अपनी मंजिल के बेहद करीब पहुंच जाते हैं किंतु कुछ विषम व प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण हम उसे प्राप्त करते-करते रह जाते हैं कुछ दिन के लिए उसे दूर हो जाते हैं यही वह समय है जब मंजिल हमारे धैर्य पुरुषार्थ को परखती है ।ऐसी कठिन परिस्थितियों में हमें हार नहीं माननी चाहिए। और सच्ची लगन के साथ मेहनत करनी चाहिए ।
अर्जुन अकादमी कोचिंग के शिक्षक ने बताया कि दरोगा जी का कोचिंग व बच्चों के प्रति बहुत आकर्षण था। हर एक परिस्थित में साथ खड़े रहना, बच्चों को पढ़ाई के बारे में सही राह दिखाना,
बच्चों को सफलता की ओर ले जाने में बहुत योगदान भी रहा है ।