उन्नाव।PET परीक्षा में महज 5 दिन बचे हैं। इतिहास और भूगोल के सवालों को लेकर आप परेशान हैं समझ नहीं आ रहा है कि नया पढ़े या फिर जो पढ़ा है उसे ही रिवीजन करें रिवीजन में भी ऐसा क्या पढ़े कि सब कुछ क्लियर हो जाए आपकी इस तमाम कसमश को दूर करने की कोशिश अर्जुन अकादमी के टीचरों से बात करके की है।
हमने सब्जेक्ट एक्सपर्ट से बात करके PET परीक्षा को आसान बनाने की जो मुहिम शुरू की है उसकी आज की कड़ी में इतिहास और भूगोल के सवालों के जवाब जानेंगे किन बातों पर ध्यान देना है।
15 नंबर के लिए कितने मिनट लगते हैं कुल मिलाकर आपके मन में चल रहे सभी सवालों के जवाब यहां हैं।
जीएस महारथी *नरेंद्र यादव* का कहना है हार्ड वर्क कि नहीं इस समय स्मार्ट वर्क की जरूरत है यानी स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करके 5 दिन में ही PET में अच्छा स्कोर हासिल किया जा सकता है।
यदि स्कूल के दिनों में एनसीईआरटी से पढ़ाई की है तो आपके लिए बस उसी का रिवीजन ही करना है और यदि नहीं की है कोचिंग के नोट्स से रिवीजन कर सकते है परेशान मत हो थोड़ा अलर्ट रहे आप भी अच्छा स्कोर कर सकेंगे।
उन्होंने बताया साल 2022 के PET एग्जाम में 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट बैठे थे इस एग्जाम की यही सबसे बड़ी खासियत है इसमें लाखों की संख्या में भर्ती शामिल होते हैं ऐसे एग्जाम में यदि आपने बेहतर परफॉर्म किया तो रहे कॉन्फिडेंस की बूस्टर डोज आपको मिलेगी जो भविष्य में बेहद फायदेमंद होगी।
इसमें अच्छा परफॉर्म करने के लिए सबसे पहले अच्छा टेंपरामेंट जरूरी है अच्छे मन सेट से आसानी से बेहतरीन परफॉर्म कर सकते हैं।
*हिस्ट्री जियोग्राफी के 15 सवालों पर रखें फोकस*
जीएस महारथी *नरेंद्र यादव* का कहना है हिस्ट्री जियोग्राफी सेक्शन की बात करें तो PET में भारतीय इतिहास से,पांच सवाल भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से पांच सवाल और भूगोल से पांच सवाल यानी कुल 15 सवाल पूछे जाते हैं सवाल का लेवल और ट्रेंड जानने के लिए पिछले 2 साल का पेपर को देखा जा सकता है।
*भूगोल के लिए इन विषयों पर नजर डालना जरूरी*
भारत और विश्व का भूगोल ,जंगल ,खनिज पदार्थ ,नदियां, पानी के स्रोत, पहाड़ और ग्लेशियर मरुस्थल विभिन्न जगहों का वातावरण भारत और विश्व का राजनीतिक भौगोलिक और जनसंख्या विवरण को सरसरी निगाह से पढ़ना जरूरी है।
अर्जुन अकादमी कोचिंग सेंटर के टीचर्स का कहना है ,PET ke इतिहास और भूगोल शिक्षण के लिए स्टूडेंट को फैक्ट बेस पढ़ाई करनी होगी तत्वों को याद करने के लिए बार-बार उनका रिवीजन भी करना होगा और यह रिवीजन अंतिम दिन तक करना होगा यदि ऐसा नहीं किया तो कंफ्यूजन क्रिएट होता है और आंसर के गलत होने की संभावना बढ़ जाती है।
उनका कहना है की हिस्ट्री यानी इतिहास में सिंधु घाटी सभ्यता की महत्वपूर्ण खोज और स्थल मौर्यकालीन शासन और गुप्तकालीन युग की जानकारी होना चाहिए इसके अलावा मुगल शासन के महत्वपूर्ण तत्वों का तैयार करना होगा।
1773 से लेकर 1947 तक के महत्वपूर्ण एक्ट यानी अधिनियम को पढ़ना होगा ।
इसके अलावा 1857 की क्रांति पर सवाल लगभग सभी परीक्षा में पूछे जाते हैं इसे देखना भी जरूरी है।
*टैगोर और सावरकर पर भी आते हैं सवाल*
जीएस महारथी *नरेंद्र यादव* का कहना है कि कांग्रेस की स्थापना से पूर्ण स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी विचार के साथ जिन संगठनों का गठन हुआ उससे जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं रानाडे अरविंद कुमार घोष टैगोर सावरकर पर भी सवाल आ सकते हैं।
*ब्रिटिश कालीन गवर्नर जनरल के बारे में भी पढ़ें*
उन्होंने कहा इंडियन नेशनल मूवमेंट वाले पार्ट में गांधी जी के द्वारा चलाए गए आंदोलन महत्वपूर्ण हैं गांधी के आंदोलन में प्रमुख महिला और पुरुष भागीदार पर भी सवाल हो सकते हैं कांग्रेस के अधिवेशन और उनमें लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय पर सवाल आने की संभावना रहती है इन अधिवेशन के समय अध्यक्ष और किस साल उनका आयोजन हुआ इस पर भी सवाल आ सकते हैं।
इस दौर के कई पत्र पत्रिकाओं और पुस्तकों के लेखक संपादक पर भी सवाल किया जा सकते हैं ब्रिटिश गवर्नर जनरल के कार्यकाल और उनके समय की प्रमुख घटनाओं की भी जानकारी होना जरूरी है
*हिमालय के दर्रे पर सवाल आना लगभग तय*
उन्होंने कहा !जियोग्राफी यानी भूगोल के लिए शब्द वाइड सब्जेक्ट की डीप रिसर्च पढ़ाई करने का अब समय कम है। इसके अलावा भारतीय भूगोल में महत्वपूर्ण नदियां उनके उद्गम स्थल और हिमालय के दर्रे पर सवाल आ सकते हैं।
इसके अलावा यूपी के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल और घटनाओं के अलावा टाइगर रिजर्व पर भी सवाल पूछे जा सकते हैं पहाड़ी श्रृंखला में माउंटेन पीक सर्वाधिक ऊंची पहाड़ी चोटियों के बारे में प्रश्न आ सकते हैं वॉटरफॉल और खनिज संसाधनों पर सवाल के साथ कौन सा खनिज संसाधन कहां सर्वाधिक पाया जाता है इस पर भी सवाल पूछे जा सकते हैं।
मियागंज उन्नाव की परफेक्ट अर्जुन अकादमी निदेशक कहते हैं।इतिहास भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और भूगोल से पांच- पांच प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए पुरानी परीक्षाओं वाले प्रैक्टिस सेट सॉल्व करने से अच्छा कोई और टिप्स नहीं हो सकता है इसके जरिए बेहतरीन स्कोर किया जा सकता है।
स्टूडेंट को तैयारी के दौरान लगातार प्रैक्टिस सेट सॉल्व करते रहना चाहिए यदि अंतिम 5 दिन में 30 से 40 सेट भी सॉल्व कर लेते हैं तो आसानी से 85 से 90 अंक प्राप्त किया जा सकते हैं किसी एक विषय में कुछ समस्या हो तो उसे विषय को लेकर तनाव न ले उसके साथ अन्य विषय को लगातार दोहराते रहे आप ओवरऑल अच्छा परफॉर्म करेंगे।
*PET परीक्षा में ग्राफ टेबल की समझ दिलवाएंगे पूरे नंबर तीन बातों का रखें ध्यान मैथ रीजनिंग के 30 नंबर आपके होंगे*
अर्थमैटिक टेबल इंटरप्रिटेशन और ग्राफ से कुल 25 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे।
आप अर्थमैटिक के पांच सवालों के लिए अधिकतम 10 मिनट लगा सकते हैं इसके बाद ग्राफ वाले क्षेत्र के लिए 12 -13 मिनट और टेबल इंटर प्रिपरेशन के लिए भी इतना ही वक्त देना होगा।
हमने पूछा जिसकी मैथ्स ठीक है उनके तो ठीक नंबर आ जाते हैं लेकिन जो इसे हमेशा भागते रहे हैं वह क्या करें?
*मैथ्स एक्सपोर्ट राहुल यादव ने* बताया अर्थमैटिक्स मैथ्स से सिर्फ पांच सवाल ही आएंगे अगर आपको लगता है कि इसमें आपको लगता है ज्यादा ही कमजोर है तो फिर इसे छोड़ दीजिए आप ग्राफ और टेबल इंटरप्रिटेशन की तरफ मुंह कर जाइए यहां दोनों से ही 10 नंबर के सवाल आएंगे।थोड़ा सा फोकस और खूब सारी प्रैक्टिस के बाद आप यहां पूरे 20 नंबर हासिल कर सकते हैं।
अर्थमैटिक्स टेबल इंटरप्रिटेशन और ग्राफ से कुल 25 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे आप अर्थमैटिक के पांच सवालों के लिए अधिकतम 10 मिनट लगा सकते हैं इसके बाद ग्राफ वाले क्षेत्र के लिए 12- 13 मिनट और टेबल इंटरप्रिटेशन के लिए भी इतना ही वक्त देना चाहिए कई बार अभ्यर्थी इन चीजों में उलझ जाता है और एक घंटा लगा देता है लेकिन आपको इसके लिए अधिकतम 40 मिनट लगाना चाहिए इसीलिए प्रेक्टिस जरूरी है लगातार प्रेक्टिस होगी तो वक्त कम लगेगा।
मैथ्स एक्सपर्ट *राहुल यादव* कहते हैं -रीजनिंग के हर सवाल को सॉल्व करने की शार्ट ट्रिक होती है यही ट्रिक आपको समझनी होती है परीक्षा में जो सवाल आएंगे वह भी शार्ट ट्रिक के जरिए ही सॉल्व होंगे आपको अगले 5_ 7 दिन तक रोज कम से कम रीजनिंग सॉल्व करनी चाहिए अगर ऐसा करते हैं तो स्वाभाविक है की पांच में से पांच नंबर आप यहां से हासिल कर लेंगे।
रीजनिंग के सवालों की बात करें तो ब्लड रिलेशन ,ऑर्डर रैंकिंग एप्टीट्यूड जैसे टॉपिक से आएंगे सवालों को ध्यान से पढ़ना है समझना है फिर उत्तर आपको 1 मिनट में ही मिल जाएगा।
*PET परीक्षा में कैसे पाएं 100% नंबर*
सबसे पहले बात हिंदी में आने वाले सवालों की करते हैं 15 नंबर के सवाल इसे हिंदी विषय से होंगे।
हिंदी व्याकरण से पांच सवाल पूछे जाएंगे यह पांच सवाल पर्यायवाची मुहावरे संधि विच्छेद और वर्तनी से जुड़े होंगे लेकिन अभी इन सबको शुरू से पढ़ने की जरूरत है क्योंकि अब वक्त नहीं है इसलिए जरूरी ही चीजों को पढ़ना होगा जिससे पेपर में आसानी से कर सकेंगे।