उन्नाव। बिछिया जहां एक ओर मौजूदा सरकार अन्ना जानवरों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती रहती है और चुनाव के समय अन्ना मवेशियों को लेकर कई अहम वादे भी किए वहीं दूसरी ओर गांवो में अन्ना मवेशी किसानों की हरी भरी फसल को चरे जा रहे हैं जिससे किसान बहुत परेशान रहते हैं गांवो में किसान बेचारे दिनभर तो मजदूरी करते हैं और जब शाम को अपने घर थके हारे आते हैं तो भोजन करने के पश्चात तुरंत अपने खेतों की ओर टॉर्च लेकर निकल पड़ते हैं रात रात भर नींद खराब करके टॉर्च जलाकर खेतों में अपनी फसल की रखवाली करते हैं लेकिन उसी बीच में अगर थके हारे किसान की आंख लग जाती है तो अन्ना मवेशी उसके खेतों में घुसकर उसकी हरी भरी फसल को चट कर देते हैं विकासखंड बिछिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मऊ सुल्तानपुर में कई किसानों के साथ साथ एक और किसान की हरी भरी गेहूं की फसल को दिन में अन्ना मवेशियों ने चरके साफ कर दिया जिससे किसान ने मौजूदा सरकार और अन्ना जानवरों पर नाराजगी जताई और साथ ही आसपास के किसानों ने भी मौजूदा सरकार पर और अन्ना जानवरों को लेकर नाराजगी जताई जहां पर किसानों का कहना है कि चुनाव के समय मौजूदा सरकार अन्ना जानवरों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती थी वही आज यह सरकार अपने वादों के मुताबिक फेल है किसानों का कहना है कि योगी सरकार को जानवरों को लेकर अहम बैठक करनी चाहिए गौशालाओं की जांच करनी चाहिए और जहां पर गौशालाओं की जरूरत है वहां पर गौशालाओं का निर्माण होना चाहिए जिससे हम सभी किसान भाइयों को अन्ना मवेशियों से मुक्ति मिल सके और हमारी फसल आराम से तैयार हो सके ।।
रिपोर्ट:शिवम् प्रजापति